Jyoti Malhotra: लग्जरी होटल और हाईप्रोफाइल लोगों से मुलाकात; किसने स्पॉन्सर की ज्योति की पाकिस्तान यात्राएं?
Share This
Tags
ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में जुटी हिसार पुलिस अब जांच का दायरा बढ़ाएगी। पुलिस ज्योति मल्होत्रा की यात्रा को स्पांसर करने वाली कंपनियों से भी पूछताछ करेगी। पुलिस ने सात ट्रैवल एजेंसियों को चिन्हित किया है, जो अलग-अलग राज्यों के अलावा पाकिस्तान भी कार्य कर रही हैं।
सूत्र बताते हैं कि कम संख्या में फोलोअर्स होने के बावजूद एक यूट्यूबर को किसी दूसरे देश की यात्रा के लिए स्पांसर किया गया। पाकिस्तान में वीआईपी आतिथ्य सत्कार मिला। ज्योति ने लग्जरी होटल में समय बिताया। हाईप्रोफाइल लोगों से मुलाकात की। ये सब जासूसी के शक को गहरा करते हैं।
इन सबके बारे में तो पूछताछ चल ही रही है। अब ज्योति की यात्रा को स्पांसर करने वाली ट्रैवल एजेंसियों से भी पूछताछ की जाएगी। ज्योति से भी पूछा जाएगा कि उसे ट्रैवल एजेंसी से किसने मिलाया। ट्रैवल एजेंसी किस आधार पर उसकी यात्रा के लिए लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हो गई।
ट्रैवल एजेंसी की यात्रा को स्पांसर करने की क्या नीति है?
जासूसी प्रकरण से जुड़े दूसरे व्लॉगर, यूट्यूबर की यात्रा की हिस्ट्री भी जुटाई जाएगी। ताकि पता चल सके कि ये सब लोग आपस में किस तरह कनेक्ट हैं। ट्रैवल एजेंसी की यात्रा को स्पांसर करने की क्या नीति है। हिसार पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने ऐसी सात ट्रैवल एजेंसियों की पहचान की है, जिन्होंने ज्योति को विदेश भेजने में मदद की थी।
4 of 10
पुलिस की गिरफ्त में ज्योति
– फोटो : Insta @TravelWithJo
क्या ये पैकेज सिर्फ ज्योति को ही दिए गए? क्या इन कंपनियों को किसी तीसरे पक्ष से पैसा मिल रहा था? क्या ये कंपनियां किसी सॉफ्ट स्पाइ नेटवर्क का हिस्सा हैं, आदि सवालों का जवाब तलाशा जाएगा। यह भी पता लगाया जाएगा कि चीन, बांग्लादेश ,पाकिस्तान की कितनी यात्राएं स्पांसर की गई, देश के विभिन्न प्रदेशों की यात्रा भी स्पांसर की गई थी या ज्योति खुद के पैसे खर्च कर गई।
5 of 10
Jyoti Malhotra
– फोटो : facebook @TravelWithJo
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब पुलिस के सवालों पर ज्योति नपा-तुला जवाब दे रही
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब पुलिस की एसआईटी भी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के लिए हिसार पहुंची है। तीनों प्रदेशों की एसआईटी ने अपने सवालों की सूची सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने ज्योति से सवाल किए तो अधिकतर का नपे-तुले शब्दों में जवाब दिया है।