{“_id”:”67038ec767f65e934501dcfc”,”slug”:”jwalamukhi-temple-will-remain-open-for-24-hours-on-chhathi-saptami-and-ashtami-21-lakh-offerings-in-three-na-2024-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kangra: छठी, सप्तमी और अष्टमी को 24 घंटे खुला रहेगा ज्वालामुखी मंदिर, तीन नवरात्र में चढ़ा 21 लाख चढ़ावा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, ज्वालामुखी(कांगड़ा)
Published by: Krishan Singh
Updated Mon, 07 Oct 2024 01:03 PM IST
मंदिर प्रशासन ने तीन दिनों के लिए सभी व्यवस्थाओं के लिए प्लान कर लिया है और सेवादारों की ड्यूटियां भी निर्धारित कर दी हैं।
ज्वालामुखी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु। – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शारदीय आश्विन नवरात्रि के दौरान छठी, सप्तमी और अष्टमी को मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुला रहेगा। मंदिर प्रशासन ने तीन दिनों के लिए सभी व्यवस्थाओं के लिए प्लान कर लिया है और सेवादारों की ड्यूटियां भी निर्धारित कर दी हैं। वहीं, तीन दिन तक मंदिर केवल भोग-प्रसाद और पूर्व निर्धारित आरतियों के लिए ही बंद होगा, बाकी समय मंदिर खुला रहेगा। शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में पांचवें नवरात्र के दिन सकंदमाता की पूजा-अर्चना की गई।
Trending Videos
मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए माता ज्वाला की दिव्य ज्योतियों के दर्शन किहैं। मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि तीसरे नवरात्र तक भक्तों की ओर से 21 लाख का चढ़ावा अर्पित किया गया है।