Juniors are learning photography techniques in summer camp | जूनियर समर कैंप में सीख रहे फोटोग्राफी तकनीक: जेकेके में कैमरा हैंडलिंग, मोबाइल फोटोग्राफी और लाइट मैनेजमेंट का दिया जा रहा प्रशिक्षण – Jaipur News

जवाहर कला केंद्र में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर आयोजित जूनियर समर कैंप जारी है।
जवाहर कला केंद्र में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर आयोजित जूनियर समर कैंप जारी है। यहां बच्चों को संगीत, नृत्य, ड्रामा जैसी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन्हीं में से एक विधा फोटोग्राफी की क्लास में 10 से 16 साल के 10 बच्चों ने भाग लिय
.
उन्होंने बताया- बच्चों को केंद्र के परिसर में प्रैक्टिकल कराया जाता है, जिसमें वे डिजिटल कैमरे की मदद से प्रोडक्ट, फैशन, फूड व वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी जैसे विषयों को कैप्चर करना सीख रहे हैं। इसके अलावा आउटडोर व इंडोर फोटोग्राफी, मोबाइल फोटोग्राफी, व्हाईट बैलेंस और शटर स्पीड को एडजस्ट करना भी सिखाया जा रहा है।

आउटडोर व इंडोर फोटोग्राफी, मोबाइल फोटोग्राफी, व्हाईट बैलेंस और शटर स्पीड को एडजस्ट करना भी सिखाया जा रहा है।
इस विधा के सहायक प्रशिक्षक चंद्रप्रकाश कुमावत भी बच्चों को टेक्निकल बेसिक्स और रचनात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद कर रहे हैं। कैंप के आखिर में बच्चों द्वारा कैप्चर किए गए श्रेष्ठ चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। जाहिर है जूनियर समर कैंप के जरिए बच्चों को रचनात्मकता, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की कला को निखारने का अवसर मिल रहा है। कैंप के दौरान फोटोग्राफी की क्लास 10 जून तक जारी रहेगी।