Published On: Tue, May 28th, 2024

JP Nadda target congress said Sonia Gandhi called Bhagwan Ram imaginary


ऐप पर पढ़ें

शिमला के ननखड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साल त्रासदी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा में से कोई नहीं आया जबकि वह खुद 4 बार आए और जब भी आए पीएम मोदी का आशीर्वाद लेकर आए। कभी 200 करोड़ लेकर आए, कभी 600 करोड़ लेकर आए।

उन्होंने कहा, हमने अब तक 3200 तकोड़ रुपए दिए हैं।   जो लोग कहते थे कि यह मेरा घर है वे सिर्फ वोट मांगने आए थे। न तो भाई आया (राहुल गांधी) और न ही बहन (प्रियंका गांधी) आई।  जेपी नड्डा ने कहा, आपदा के दौरान हमले कुल 3200 करोड़ रुपए दिए। कांग्रेस की सरकार ने हिमाचल को बंदरबांट बना दिया है। राज्य सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है। 3200 करोड़ रुपए से एक-एक पैसे का हिसाब लूंगा। 

कांग्रेस राम विरोधी- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस राम विरोधी, सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी पार्टी है।  सोनिया गांधी ने प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को मलेरिया और डेंगू बताया और जिन लोगों ने जेएनयू में नारा लगाया कि भारत होंगे तेरे टुकडे़-टुकड़े, इंशा अल्लाह-इंशा अल्लाह, अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं… ऐसे लोगों का राहुल गांधी समर्थन करते हैं। कांग्रेसी कहते थे कि भारत तो अनपढ़ देश है, यहां डिजिटल का क्या काम है।  लेकिन मोदी जी ने भारत का सामर्थ्य पहचाना और आज डिजिटल इंडिया के माध्यम से यहां सब्जी बेचने वाला भी डिजिटल ट्रांजैक्शन कर रहा है। दुनिया का 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजैक्शन आज भारत में होता है।

जेपी नड्डा ने आगे कहा, पीएम मोदी ने 10 साल देश की सेवा की, क्या उन्होंने कभी कहा कि उन्होंने मुसलमानों को इतने घर दिए?.. क्या उन्होंने कभी कहा कि उन्होंने एक विशेष जाति को घर दिया?  वे (कांग्रेस) दलितों से जनजातियों और पिछड़े वर्गों से आरक्षण छीनना चाहते हैं,  और इसे अल्पसंख्यकों को देना चाहते हैं। पीएम मोदी कहते हैं भ्रष्टाचारियों को हटाओ, वे (विपक्ष) कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ”। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>