Jp Nadda Said Elections In Haryana And J&k Are Showing The Mood Of The Country – Amar Ujala Hindi News Live


बिलासपुर के परिधि ग्रह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते जेपी नड्डा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव देश का मिजाज बता रहा है। किसान, युवा और महिलाएं सभी कमल के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ने चुनाव में युवाओं, महिलाओं, दलितों को बरगलाने का काम किया, लेकिन जनता ने राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूती प्रदान कर कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दिया। हमें पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र, दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी जनता कमल को खिलाएगी।
नड्डा शुक्रवार को नवमी के दिन सुबह मां श्री नयना देवी के दरबार में पूजा-अर्चना करने के बाद दबट स्थित अपनी कुलदेवी के मंदिर पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना के बाद दोपहर के समय बिलासपुर के परिधि गृह पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जलेबी-पकौड़े, लड्डू बांटकर हरियाणा में जीत की खुशी मनाई। जनसमूह को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि हरियाणा व जेएंडके चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी का रुझान कमल की तरफ है।
राजनीति में भोलेपन की नहीं, बल्कि गहराई तक पहुंचने की आवश्यकता रहती है। जेएंडके चुनाव में भाजपा का न केवल वोट शेयर बढ़ा है, बल्कि सीट शेयर में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां 25 सीटें हुआ करती थीं, वहीं इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 29 तक पहुंच गया है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जनता राष्ट्रवादी ताकतों के साथ पूरी तरह से समर्पित रही और मजबूती से साथ दिया। पहले वोटिंग परसेंटेज 6 से 8 फीसदी तक रहती थी, मगर इस बार यह आंकड़ा साठ फीसदी से अधिक पहुंच गया। समाज में यह एक बड़ा बदलाव है।
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश व समाज को बांटने का काम किया। भाई को भाई से लड़ाया गया। मौके पर विधायक रणधीर शर्मा, जेआर कटवाल, त्रिलोक जमवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर व विक्रम शर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग मौजूद रहे।