Jodhpur News: Villagers Blocked The Highway Due To Water Problem, Opened Front Against Water Supply Department – Jodhpur News
विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण
विस्तार
जिले के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की गंभीर समस्या से परेशान होकर ग्रामीणों ने आज भोपालगढ़ जाने वाले राजमार्ग को जाम कर दिया। जाजीवाल गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले तीन सालों से उन्हें पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जलदाय विभाग ने अब तक उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए ग्रामीणों को 1200 रुपये तक में टैंकर से पानी लेना पड़ रहा है। इस समस्या से तंग आकर ग्रामीणों ने आज सड़क जाम करने का कदम उठाया है। उन्होंने राज्य मार्ग पर पत्थर और बबूल की झाड़ियां डालकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। ग्रामीणों द्वारा सुबह से ही प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन अब तक संबंधित अधिकारियों का कोई भी प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा।
बनाड़ थाना पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। उनका कहना था कि जब तक जलदाय विभाग के कर्मचारी मौके पर आकर ठोस आश्वासन नहीं देंगे और नियमित पानी की सप्लाई शुरू नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन और सड़क जाम जारी रहेगा।
ग्रामीणों का आरोप है कि जलदाय विभाग ने उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया है और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उनका कहना है कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।