Jodhpur News: Public Is With The Development Of Double Engine, Bjp Will Win All Seats In By-election- Cp Joshi – Amar Ujala Hindi News Live – Jodhpur News :जनता डबल इंजन के विकास के साथ, उपचुनाव में सातों सीटें जीतेगी भाजपा
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जोधपुर पहुंचे सांसद सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार के उपचुनाव ऐतिहासिक होंगे। जो सीटें भारतीय जनता पार्टी के कभी पक्ष में नहीं थीं, वहां भी भाजपा का परचम फहराएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की इन सातों विधानसभाओं की जनता डबल इंजन के विकास के साथ जाने वाली है।
अनीता चौधरी हत्याकांड मामले को लेकर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी कोई भी हो निश्चित रूप से उसे सजा मिलेगी। इस दिशा में प्रशासन अपना काम कर रहा है और मैं सोचता हूं कि जल्दी ही उन लोगों के खिलाफ एक्शन होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा सर्कस कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गहलोत साहब ने तो अपनी पार्टी के लोगों को ही निकम्मा और नाकारा कहा था, तो सर्कस कौनसी पॉलीटिकल पार्टी में है यह साफ दिख रहा है। भाजपा एक परिवार है और उस पर कोई उंगली उठाने का किसी को अधिकार नहीं है।
चौरासी सीट को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस वहां है ही नहीं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी यहां बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।