Published On: Wed, Dec 4th, 2024

Jodhpur News Police Tied Buffalo Calves At Bhanad Police Station To Identify Owner Rajasthan News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


Jodhpur News Police Tied  Buffalo Calves at Bhanad Police Station to Identify Owner Rajasthan news in Hindi

बनाड़ थाने में बंधी भैंस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जोधपुर शहर के बनाड़ थाना से बड़ा अनोखा मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रुकवाया। वाहन चेकिंग के दौरान उसमें तीन भैंसे थी। पुलिस ने वाहन चालक से भैंसों के बारे में जानकारी चाहिए तो वह घबरा गया। इस पर पुलिस को संदेह हुआ और भैंसों को थाने लेकर आई।

Trending Videos

उसके बाद भैंसों के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया, ताकि इन भैंसों के मालिक का पता लगाया जा सके। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भैंसों का मालिक थाने पहुंचा और और वह बताता है कि यह भैंस उसकी है। इस पर पुलिस मालिक से कहती है कि हम कैसे मान लें कि तुम्हारी है और अगर है भी तो कोई सबूत पेश करो।

इस पर भैंस के मालिक ने कई फोटो वीडियो भी दिखाएं, लेकिन पुलिस ने विश्वास नहीं किया। उसके बाद पुलिस को एक खुफिया आइडिया दिमाग में आया। बनाड़ थाना के थाना अधिकारी प्रेम दान रतनू ने बताया की हमने भैंस मालिक से कहा कि इन भैंसों के बच्चों जिन्हें देसी भाषा में पाडिया बोला जाता है, उनको यहां लेकर आओ। अगर वह बच्चे अपनी मां के पास चले जाते हैं तो यकीन हो जाएगा कि यह भैंसे आपकी है।

इस पर मालिक उन पड़वों को लेकर थाने लाया और वहीं छोड़ दिया। उसके बाद उन बच्चों को छोड़ा जाता है, तब बच्चे उन भैंसो के पास जाकर दूध पीने लग जाते हैं। इस पर पुलिस को यकीन हो जाता है कि यह भैंसे इसी मालिक की है और उसके बाद उन भैंसों को उसके सुपुर्द कर दिया जाता है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>