Published On: Tue, Nov 12th, 2024

Jodhpur News: Minister Arjun Ram Meghwal Verbally Attacked Rahul Gandhi In Jodhpur – Amar Ujala Hindi News Live – Jodhpur News:मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी पर किया हमला, बोले


केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने राजस्थान उपचुनाव में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। राहुल गांधी के गुजरात में निवेश पर दिए गए बयान पर मेघवाल ने प्रतिक्रिया दी।


loader

Jodhpur News: Minister Arjun Ram Meghwal verbally attacked Rahul Gandhi in Jodhpur

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में कल सात सीटों पर उपचुनाव में होने वाले मतदान को लेकर हम सकारात्मक हैं। सभी सीटों पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

भाजपा की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत देने के सवाल पर केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी गुजरात में निवेश को लेकर गलत प्रचार कर रहे हैं। जहां पर उद्योगपतियों को निवेश के सकारात्मक पहलू नजर आएंगे वहीं वे निवेश करेंगे। महाराष्ट्र का निवेश गुजरात में जाना इस तरह के बयान देना दो राज्यों के लोगों को लड़ने जैसा है। आपसी सद्भाव बिगाड़ में जैसा है संविधान की किताब कोई खिलौना नहीं, जिसे हवा में लहराया जाए। राहुल गांधी आदतन इस तरह के बयान देने की आदी हो चुके हैं। उनके ऊपर चुनाव आयोग के नोटिस का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। ऐसे में भारतीय न्याय संहिता में 353 धारा के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

राहुल गांधी की ओर से सरकारी नौकरियों में दलित समाज की भूमिका कम होने के आरोप पर कानून मंत्री ने कहा कि दलित समाज को बरगलाने और भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। उनकी मनमोहन सरकार ने कितने दलित लोगों को नौकरी दी। दलित समाज ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उन्हें आईना दिखाया है। अब महाराष्ट्र चुनाव में भी आइना दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश में तो उनकी एक भी सीट नहीं है, अब कांग्रेस पार्टी परजीवी पार्टी बन चुकी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>