शहर के माता का थान थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस के हेड कांस्टेबल पर स्कॉर्पियो चढ़ाने की कोशिश की। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
घटना उस समय हुई जब हेड कांस्टेबल प्रतापराम एक केस की जांच के सिलसिले में भदवासिया रोड पहुंचे थे। तभी एक स्कॉर्पियो में सवार हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाह अपने साथियों के साथ वहां आया और उसने हेड कांस्टेबल को जान-बूझकर टारगेट करते हुए स्कॉर्पियो कई बार आगे-पीछे चलाई। एक बार तो उसने सीधे प्रतापराम पर वाहन चढ़ाने की कोशिश भी की।
पीड़ित हेड कांस्टेबल प्रतापराम ने राजकार्य में बाधा और जानलेवा हमले के प्रयास का मुकदमा माता का थान थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाह माता का थान थाने का कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार यह इलाका शहर का बाहरी क्षेत्र है, जहां हाल के दिनों में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
गौरतलब है कि आज ही के दिन जोधपुर में एक अन्य घटना में डंपर चालक द्वारा कांस्टेबल सुनील विश्नोई को कुचलने से मौत हो गई। एक ही दिन में पुलिसकर्मियों पर दो हमलों की घटनाएं सामने आने से महकमे में भी चिंता का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।