Published On: Fri, Jun 28th, 2024

Jodhpur News: Bsf Jawan Cheated In Name Of Job Jawan And His Relative Brother Cheated For Rs 3.52 Lakh – Amar Ujala Hindi News Live


Jodhpur News: BSF jawan cheated in name of job jawan and his relative brother cheated for Rs 3.52 lakh

जोधपुर में बीएसएफ जवान से ठगी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जोधपुर सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत जवान से उसके एक परिचित ने सचिवालय में अच्छी जान पहचान बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर 3.52 लाख ऐंठ लिए। साथ ही उसके रिश्तेदार से भी रुपये हड़प लिए गए। उसका रिश्तेदार भी आर्मी मैस में लगा हुआ है। पीड़ित जवान की तरफ से अब परिचित व्यक्ति के खिलाफ मंडोर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है। 

मूलतः सीकर के रिंगस स्थित जेतुसर हाल बाल समंद बीएसएफ मुख्यालय में लगे कमल किशोर यादव पुत्र कानाराम यादव की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसका एक परिचित जयपुर के शाहपुरा निवासी मनोज कुमार यादव नवंबर 2022 में उसके पास यहां जोधपुर आया था। उसने खुद को पुलिस में एसआई की परीक्षा के साथ आरएएस में पास होना बताते हुए सचिवालय जयपुर में पदस्थ होने की बात कही। साथ ही कहा कि उसकी सचिवालय में अच्छी जान पहचान है। सचिवालय द्वारा समय समय पर सीधी नौकरी की भर्ती निकलती है। एक सीधी भर्ती नौकरी आई है। जिसके लिए 34 हजार 860 रूपए फीस लगती है और फिर नौकरी लग जाती है।

पीड़ित कमल किशोर यादव ने रिपोर्ट में बताया कि वह मनोज कुमार यादव की बातों में आ गया और अपने चार रिश्तेदारों की नौकरी के लिए प्रत्येक के हिसाब से उसे 1 लाख 39 हजार 400 रुपए दिए थे। यह रुपए नवंबर 2022 को ही दिए गए थे। फिर पता लगा कि मनोज कुमार यादव ने परिवादी के बुआ के बेटे भाई सुरेश कुमार से जनवरी 23 में संविदा एवं नौकरी के नाम पर 2.13 लाख रुपए लिए हैं। आरोपी मनोज ने न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपये वापस दे रहा है। मंडोर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>