Jodhpur News: Broker Arrested For Taking Bribe In The Name Of Assistant Police Commissioner – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Jodhpur News: सहायक पुलिस आयुक्त के नाम पर 60 हजार की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई Jodhpur News: Broker arrested for taking bribe in the name of Assistant Police Commissioner](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/30/rashavata-kasa-ma-thall-garafatara_f2349da0f2f14788381d305d816a8a51.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रिश्वत केस में दलाल गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर में 60 हजार की सहायक पुलिस आयुक्त के नाम पर रिश्वत लेते दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया एसीबी जोधपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि पुलिस थाना सरदारपुरा में दर्ज दो मामलों में मदद की एवज में जांच अधिकारी छवि शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत पश्चिम जोधपुर के नाम पर दलाल नवीन दत्त एक लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग रहा है।
आरोपी खुद को बता रहा पत्रकार
इस पर एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौर के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव और सुनीता कुमारी ने कार्रवाई करते हुए दलाल नवीन दत्त को परिवादी से 60 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को पत्रकार भी बता रहा है। मामले में एसीपी पश्चिम छवि शर्मा की भूमिका की जांच की जा रही है।