Published On: Tue, Jun 4th, 2024

Jodhpur Lok sabha Election Results bjp congress gajdendra singh shekhawat


ऐप पर पढ़ें

Jodhpur Lok sabha Election Results Live Updates : राजस्थान का जोधपुर लोकसभा सीट इस वक्त हॉट सीट बना हुआ है। जोधपुर सीट पर कौन मारेगा बाजी? इसे लेकर यहां कि जनता में काफी दिलचस्पी है। फिलहाल यहां से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सांसद हैं। इस बार कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री के सामने करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतारा था। चुनाव से पहले दोनों ही नेताओं ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए थे। जोधपुर को मारवाड़ की राजनीति का गढ़ भी माना जाता है।

इस सीट पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तीसरी बार मैदान में हैं और वो अपनी हैट्रिक का दावा भी कर चुके है। एक खास बात यह भी है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशी राजपूत समाज से हैं जिसकी वजह से इस सीट पर रोचक मुकाबला माना जा रहा है। जोधपुर की जनता ने अपने सांसद को चुन लिया है और अब थोड़ी ही देर में चुनाव परिणाम सामने आने के बाद इस सीट से अगले सांसद का नाम तय हो जाएगा। इस सीट पर लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें -

08:02 AM : जोधपुर में साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने वैभव गहलोत को पटखनी दे दी थी। साल 2014 में कांग्रेस पार्टी ने चंद्रेश कुमारी को यहां अपना प्रत्याशी बनाया था।

07:39 AM : जोधपुर की 7 विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा

आपको बता दें कि जोधपुर में साल 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए थे। जोधपुर लोकसभा सीट में आठ विधानसभा हैं। इसमें फलौदी, लोहावट, शेरगढ़, सरदारपुरा, जोधपुर शहर, सूरसागर, लूणी, पोकरण विधानसभाएं हैं। इनमें से सात पर भाजपा का कब्जा है।

07:18 AM : जोधपुर लोकसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है। राजस्थान की अहम सीटों में से एक इस सीट पर कांग्रेस ने भी अपने जीत के दावे किए हैं। मतों की गिनती के बाद यहां के नए सांसद का नाम तय हो जाएगा। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>