Published On: Wed, Nov 6th, 2024

Jodhpur Crime News: Husband Absconds After Killing Wife Rajasthan Hindi News – Amar Ujala Hindi News Live


Jodhpur Crime News: Husband absconds after killing wife Rajasthan Hindi News

पुलिस कर रही आरोपी पति की तलाश।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जोधपुर की पुलिस के लिए अनीता हत्याकांड की कहानी अभी सुलझी नहीं थी, इससे पहले ही एक और हत्या का मामला सामने आ गया। जोधपुर के रातानाडा की एक बस्ती में एक महिला की हत्या कर दी गई। इस वारदात को किसी और नहीं महिला के पति ने ही अंजाम दिया। अब पुलिस फरार पति की तलाश में जुट गई है।   

दरअसल, जोधपुर नगर निगम में अतिक्रमण दस्ते में काम करने वाला अजय बारासा शराब, स्मैक और नशीले पदार्थों का आदी था। लेकिन, यह किसी ने नहीं सोचा था कि वह अपनी ही पत्नी की हत्या कर चादर ओढ़ाकर फरार हो जाएगा। अजय के दोनों बच्चे अपनी मौसी के घर गए हुए थे। वे सुबह घर वापस लौटे और चादर हटाई तो अपनी मां को मृत अवस्था में देखक चीख पड़े।

पुलिस ने बताया कि रातानाडा थाना क्षेत्र के एक बस्ती में रहने वाले अजय ने अपनी पत्नी पूजा की देर रात हत्या कर दी। पूजा के बच्चे अपनी मौसी के घर से सुबह वापस आए तो उन्होंने अपनी मां के सिर से खून बहता देखा। इससे वे डर गए और उन्होंने अपने अंकल को इसकी सूचना दी। अंकल मौके पर पहुंचे तो उन्हें पूजा मृत अवस्था में मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील किया और एफएसएल टीम को बुलाया।

पुलिस ने बताया कि पूजा की मौत सिर पर चोट लगने स हुई है। चोट कितनी गहरी है और किस हथियार से वार किया गया, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। महिला का पति फिलहाल फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>