Jhunjhunu Upchunav Result 2024 LIVE: झुंझुनूं सीट पर त्रिकोणय मुकाबला, कांग्रेस के वोट में लगी सेंध – jhunjhunu upchunav result 2024 live bjp rajendra bhamboo vs congress amit ola vs rajendra singh gudha candidate leading winner name

Jhunjhunu Assembly Upchunav Result 2024: इस सीट पर कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला परिवार का लंबे समय से कब्जा रहा है. 2008 से उनके पुत्र बृजेन्द्र सिंह ओला लगातार विधायक बनते आ रहे हैं. यहां पर पहले शीशराम मौला कई बार चुनाव जीते उसके बाद उनके बेटे विजेंद्र रोल लगातार सात बार से विधायक रहे हैं इस बार सांसद चुने जाने के बाद में यहां पर उपचुनाव हो रहे हैं
झुंझुनूं विधानसभा सीट के लिए 13 नवंबर को 263 बूथ पर 66.14 फीसदी मतदान हुआ था. विधानसभा के दो लाख 74698 वोटरों में से 1 लाख 81680 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसके अलावा होम वोटिंग में 557 मतदाताओं ने वोट डाले थे.
कांग्रेस के वोट में सेंध
झुंझुनूं विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है लेकिन इस बार झुंझुनू विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. यहां पर लाल डायरी प्रकरण से देश भर में चर्चित रहे राजेंद्र गुड्डा ने कांग्रेस के काफी वोट तोड़े हैं. मुस्लिम समाज को कांग्रेस का एक बड़ा वोट बैंक माना जाता है. लेकिन इस बार कांग्रेस से टिकट न मिलने पर काफी नाराज नजर आए. उन्होंने भी अपना प्रत्याशी आजाद समाज पार्टी से उतारा है. जिसके बाद मुस्लिम वोट बंटता हुआ दिखाई दिया. इस वजह से लोग कयास लगा रहे हैं कि इस बार यहां से भाजपा आसानी से चुनाव जीत जाएगी.