Jhunjhunu Upchunav Result : झुंझुनूं सीट पर 21 साल बाद खिला कमल, ढह गया कांग्रेस और ओला का गढ़
झुंझुनूं. राजस्थान में सात सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को सबसे बड़ा तगड़ा झटका झुंझुनूं में लगा है. कांग्रेस का यह मजबूत गढ़ गया है. यहां 21 साल बाद बीजेपी ने इस बार सेंधमारी कर वहां कमल खिला दिया है. झुंझुनूं में बीजेपी राजेन्द्र भांभू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे शीशराम ओले के पौत्र और कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को 40 हजार से अधिक वोटों से जबर्दस्त शिकस्त दे दी है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसे कांग्रेस ही नहीं ओला परिवार की राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. झुंझुनूं में दशकों से ओला परिवार का वर्चस्व बना हुआ था. अब बस जीत की आधिकारिक घोषणा बाकी है.
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 12:50 IST