Jhunjhunu: Sfi Burns Effigy Of Education Minister Over Student Union Elections – Amar Ujala Hindi News Live – Jhunjhunu:छात्र संघ चुनाव को लेकर Sfi ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला, बोले
कॉलेज के गेट के बाहर विरोध करते छात्र।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झुंझुनू में सोमवार को मुरारका कॉलेज के बाहर छात्र संघ चुनाव को लेकर एसएफआई ने प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री का पुतला भी फूंका। छात्र संघ अध्यक्ष निकिता शर्मा ने बताया कि पिछली सरकार ने अनेक कारण बताकर छात्र संघ चुनाव बंद कर दिए थे। अब डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर में छात्र संघ चुनाव को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने ना तो छात्र संघ चुनाव शुरू करवाए हैं और न ही इन पर रोक लगाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार छात्र संघ चुनाव कराने के मूड में नहीं हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में छात्र संघ चुनाव शुरू करने का वादा किया था। चुनाव जीतने के बाद अब बीजेपी के नेता अपने वादे से मुकर रहे हैं। ये विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। ऐसा करना सरासर गलत है।
अगर भारतीय जनता पार्टी छात्रसंघ चुनाव शुरू करने का एलान नहीं करती है तो छात्रसंघ संगठन एसएफआई के द्वारा सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।