Jhunjhunu News: Father-son Clash Over Domestic Dispute, Son Attacked With An Axe, Cut Off Both His Hands – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
झुंझुनू के सदर थाना इलाके के पातुसरी गांव में घरेलू विवाद में एक शराबी पिता ने अपने ही बेटे के दोनों हाथ कुल्हाड़ी से काट दिए। हमले में युवक के दाएं हाथ की कलाई और बाएं हाथ का कंधा नीचे से कट गया।
घटना आज सुबह चार बजे की है। परिजन सुबह युवक को झुंझुनू के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शराब के नशे में पिता ने बेटे संदीप पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, शोर-शराबा सुनकर घर के अन्य सदस्य संदीप को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।