Jhunjhunu News: Doctors And Electricity Department Employees Got Angry Due To Rajendra Gudha’s Abusive Words – Amar Ujala Hindi News Live


राजेंद्र गुढ़ा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान ‘लाल डायरी’ को लेकर चर्चाओं में रहे राजेंद्र गुढ़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं। अब एक नए विवाद में उलझ गए हैं।
हाल ही में राजेंद्र गुढ़ा ने बीडीके अस्पताल में प्रदर्शन के दौरान सीएमएचओ को हिजड़ा और अन्य डॉक्टरों को नपुंसक कहकर संबोधित किया। उनके इस बयान से डॉक्टर्स ने मिलकर विरोध व्यक्त किया। अब वे लगातार नेताजी का विरोध कर रहे हैं और उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गुढ़ा के खिलाफ सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स
डॉक्टर्स ने गुढ़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है। इस पूरे मामले में डॉक्टर्स ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और पूर्व मंत्री गुढ़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आंदोलन के चलते झुंझुनू के सभी डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर विरोध व्यक्त किया और अपनी सेवाए दीं। साथ ही डॉक्टर्स ने अगले तीन तीन दिनों तक विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
बिजली कर्मचारी गुढ़ा के बयान से खफा
दूसरी तरफ राजेंद्र गुढ़ा के सीएमएचओ को हिजड़ा कहने पर अब बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी आंदोलन कर आक्रोश प्रकट किया है। गुढ़ा की अभद्र भाषा से नाराज डॉक्टर्स के साथ-साथ बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी दोनों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
उपचुनाव लड़ने की तैयारी में हैं गुढ़ा
राजेंद्र गुढ़ा झुंझुनू से उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस वजह से वह लगातार लोगों के बीच घूम रहे हैं। इस दौरान वह अपनी बयानबाजी में कुछ अपशब्दों के इस्तेमाल करके विवादों में फंस गए हैं। गुढ़ा को विधानसभा चुनावों में करारी हार मिली थी।