Published On: Sun, Jun 9th, 2024

Jhunjhunu: Kotwali Police Detained Seven Girls Involved In Prostitution In A Spa Center – Amar Ujala Hindi News Live


Jhunjhunu: Kotwali police detained seven girls involved in prostitution in a spa center

स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झुंझुनू शहर के स्पा सेंटर पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की छापेमारी में मौके पर सात युवतियां मिलीं। वहीं, एक व्यक्ति भी मिला। बताया गया कि वो इनका खाना बनाता था। 

झुंझुनू कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पंचदेव के आगे बगड़ रोड पर कुछ महिलाएं और पुरुष अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। स्पा सेंटर की आड़ में यहां देह व्यापार फलफूल रहा है। सूचना पर थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पर कुछ महिलाएं मिलीं। वहां पर स्पा सेन्टर संचालित किया जा रहा था। इनको पूछताछ के लिए कोतवाली थाने लाया गया। पुलिस ने बताया कि इसका मालिक अशोक नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है, जिसके बारे में तफ्तीश की जा रही है।

वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो पिछले दो साल से यहां पर स्पा सेंटर चल रहा है और रविवार को झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने  इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं मौके पर वृताधिकारी झुंझुनू शहर वीरेंद्र कुमार शर्मा भी पहुंचे। मौके पर मिली सातों युवतियों से पुलिस की पूछताछ कर रही है। पुलिस स्पा सेंटर के मालिक के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>