Published On: Tue, Jul 2nd, 2024

Jhunjhunu: Father And Son Murdered Over A Piece Of Land – Amar Ujala Hindi News Live


Jhunjhunu: Father and son murdered over a piece of land

मौके पर पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सूरजगढ़ थाना इलाके के धींगडिया गांव में जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को डिटेन कर लिया है।

जानकारी के अनुसार एक ही परिवार में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद में पहले भी झगडे़ हो चुके। गांव के विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह उसके साथ खेत में उसके पिता बाबूलाल (50), भाई सोनू (21), बहन प्रियंका (30) तथा मां सरिता (45) भी थे। इस दौरान वहां पुनिता पुत्र रामअवतार, देवेंद्र पुत्र रामअवतार, सांवरमल पुत्र नेतराम, सरोज, पवन सहित अन्य लोग आए और उन्होंने तलवार, लाठियों, सरियों से उन पर हमला बोल दिया।

मारपीट में भाई सोनू, पिता बाबूलाल, मां सरिता, बहन प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सूरजगढ़ के स्थानीय अस्पताल में लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। बाबूलाल, सरिता और प्रियंका को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहां बाबूलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, सरिता को जयपुर के लिए रेफर किया गया है।

घायल विकास ने बताया कि मृतक सोनू बेंगलूरू में एक कम्पनी में काम करता है। वो चार पांच दिन पहले ही गांव आया था। मृतक बाबूलाल गांव में ही खेती करता था। दोनों पक्ष आपस में दो दादा की संतान है। नेतराम और गणपत राम दोनों भाई हैं। दोनों भाइयों के नाम करीब 20 बीघा जमीन है। इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कोर्ट में भी मामला चल रहा है। सूचना के बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नमूने उठाए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>