Published On: Thu, Jun 6th, 2024

Jhunjhunu District Collector Chinmayi Gopal Got Electricity Connection Installed Within Six Hours – Amar Ujala Hindi News Live


Jhunjhunu District Collector Chinmayi Gopal got electricity connection installed within six hours

घर में आया बिजली कनेक्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झुंझुनूं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल गुरुवार को चिड़ावा की लाम्बा ग्राम पंचायत में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों के परिवाद सुन रही थी। इसी दौरान लाम्बा गांव की भंवरी देवी जिला कलेक्टर के पास पंहुची और बोली कि कलेक्टर साहब घर में लाइट नहीं है, बच्चे टॉर्च की लाइट में पढ़ने को मजबूर हैं। इस पर कलेक्टर ने उससे पूरी जानकारी ली और संवेदनशीलता दिखाते हुए एवीवीएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिए, जल्द से जल्द भंवरी देवी के घर बिजली कनेक्शन दें।

इसके बाद चिड़ावा उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ परिवादी के घर पहुंचे एवं परिवार से सभी दस्तावेज पूर्ण करवाया गए। विद्युत विभाग ने तीन पोल लगाकर 135 मीटर की लाइन बिछाई और छह घंटे में बिजली कनेक्शन दिया। गौरतलब है कि लाम्बा गांव की भंवरी देवी व दारा सिंह गांव में स्थित गौशाला के पास रहते हैं, जिनके छह लड़कियां व एक लड़का है। पांच लड़कियों की शादी कर चुके हैं। बेटी भावना और बेटा राहुल माता-पिता के साथ गांव में ही रहते हैं। दोनों भाई बहन गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं।

दोनों ने इसी साल 12वीं कक्षा में स्कूल टॉप किया है, जहां भावना ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं, राहुल ने 81.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दारा सिंह ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत ऑटो टिपर चलाते हैं। भंवरी देवी गांव की गौशाला में साफ-सफाई का काम करती हैं। परिवार में पहले सोलर बैटरी से लाइट के इंतजाम किए गए थे। लेकिन बैटरी खराब होने पर भंवरी के बच्चे टॉर्च की लाइट में अपनी पढ़ाई करते थे। अंधेरे के कारण पूरा परिवार परेशान था। अब कनेक्शन होने पर उन्होंने जिला कलेक्टर का धन्यवाद दिया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>