Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Jhunjhunu byelection: झुंझुनूं की जनता वंशवाद के खिलाफ डालेगी वोट, युवाओं को बीजेपी से है बहुत ज्यादा उम्मीद!


झुंझुनूं की जनता वंशवाद के खिलाफ डालेगी वोट, युवाओं को बीजेपी से है बहुत ज्यादा उम्मीद!झुंझुनूं. झुंझुनू में इस उपचुनाव में वंशवाद और नहर का बहुत बड़ा मुद्दा नजर आ रहा है. झुंझुनू विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस से लगातार तीसरी पीढ़ी के आने से लोगों में काफी निराशा देखने को मिल रही है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पेपर माफिया पर की जा रही कार्रवाई से युवाओं को भी काफी उम्मीद जगी है.

झुंझुनू विधानसभा के रहने वाले मूलचंद झाझरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में वंशवाद इस बार एक बहुत बड़ा मुद्दा है. लोग इसके खिलाफ ही उपचुनाव में वोट डालने जा रहे हैं. जहां पहले दादा उसके बाद पिता और अब पोता चुनाव लड़ने आया है. इससे लोगों में काफी नाराजगी है इसी मुद्दे पर लोग वोट डाल रहे हैं. इसके अलावा अगर विकास की बात करें तो ओला परिवार ने हमेशा नहर के मुद्दे को लेकर यहां पर राजनीति की है पर कभी नहर के लिए कोई प्रयास उनके द्वारा नहीं किए गए सिर्फ चुनाव में वोट में जीत हासिल करने के लिए इस मुद्दे को हमेशा सबसे ऊपर रखा है.

इन मुद्दों पर डाले जाएंगे वोट
वहीं उपस्थित मेडिकल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने बताया कि पिछली सरकारों में लगातार पेपर आउट हुए हैं. झुंझुनू के युवा काफी नाराज है. झुंझुनू विधानसभा में पीने की पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग हमेशा परेशान रहते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि झुंझुनू में मेडिकल कॉलेज के लिए भी उन्होंने बहुत प्रयास किए हैं. अब जाकर मेडिकल कॉलेज यहां पर शुरू हुआ है. इसके अलावा एक झुंझुनू से चिड़ावा जाने वाली सड़क जो कि सिर्फ डबल रोड है और वहां पर इतना ज्यादा ट्रैफिक रहता है. इसके अलावा अभी तक कोई फ्लाईओवर नहीं होना झुंझुनू के लिए एक बहुत ही बड़ी दुर्भाग्य बात है. इन सब चीजों को ध्यान में रखकर इस बार लोग चुनाव में अपना वोट डाल रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 12:10 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>