Jhunjhunu By Election Result Bjp Candidate Rajendra Bhambu Wins Know Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
झुंझनू में भाजपा की जीत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झुंझुनू विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है। इस विधानसभा सीट पर 22 राउंड की काउंटिंग में बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू को 89599 वोट मिले हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को 42599 वोटों से पीछे छोड़ा हैं। ओला को कुल 47000 वोट मिले। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को 38610 वोट मिले हैं।
बता दें कि इससे पहले झुंझुनू उपचुनाव की मतगणना के 15 राउंड पूरे होने तक भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू को 61145 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस के अमित ओला को 30300 और निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को 29891 वोट मिले। इसी के साथ झुंझुनू सीट पर भाजपा जीत की ओर बढ़ती गई। भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल नजर आने लगा। कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। बैंड बाजे की धुन पर जमकर नाचे। जमकर आतिशबाजी की गई। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते नजर आए।
गौरतलब है कि झुंझुनूं सीट पर यह उपचुनाव कांग्रेस सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। ओला के बेटे अमित ओला को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने राजेंद्र भांबू को मैदान में उतारा। निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र सिंह गुढ़ा पहले शिवसेना से जुड़े थे। गुढ़ा को मिलने वाले वोटों कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए।