Jhansi Medical College Fire: सीएम योगी सक्रिय, 12 घंटे में रिपोर्ट तलब, डिप्टी सीएम-स्वास्थ्य सचिव झांसी में
UP News: झांसी में बड़ा हादसा: मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत | Amar Ujala |
– फोटो : self
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग और इसमें अब तक हुई 10 बच्चों की मौत के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सक्रिय हैं। सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को स्वास्थ्य सचिव के साथ झांसी जाने को कहा था। पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंच गये हैं। सीएम ने जांच रिपोर्ट 12 घंटे में मांगी है। सीएम ने घटना पर दुख भी व्यक्त किया है।
“जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को… pic.twitter.com/RTgxgZfqVQ
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2024
गौरतलब है कि शुक्रवार देर-रात महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 47 नवजात भर्ती थे। खबर लिखे जाने तक वार्ड से 31 नवजात को बाहर निकाल लिया गया था।
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। नवजातों के माता-पिता भी अपने नवजातों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब पौने ग्यारह बजे एसएनसीयू वार्ड से धुआं निकलता दिखा। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जब तक कुछ समझ पाते, आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में आग ने वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। वहां भगदड़ मच गई।
नवजातों को बाहर निकालने की कोशिश हुई लेकिन, धुआं एवं दरवाज पर आग की लपट होने से नवजात समय पर बाहर नहीं निकाले जा सके। कुछ देर बाद दमकल की गाड़ियों के पहुंचने पर नवजातों को बाहर निकाला जा सका। खबर लिखे जाने तक वार्ड से 10 नवजात शिशुओं के शव बाहर निकाले जा चुके। मौके पर रोते-बिलखते परिजनों का जमावड़ा हुआ है। खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य चल रहा था।