Jhalawar Crime News Family Members Killed Their Daughter After Love Marriage Honor Killing Case In Rajasthan – Amar Ujala Hindi News Live
युवती की हत्या के बाद परिजनों ने जलाया शव तो पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के झालावाड़ जिले के शौरती गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम विवाह करने से नाराज युवती के परिजनों ने उसका अपहरण कर हत्या दी। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधजला शव बरामद किया है। विवाहिता युवती की हत्या करने वाले परिजन फरार है। जावर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले के शौरती गांव में रहने वाली शिमला कुशवाहा (20) पिता कजोड़ी लाल कुशवाहा ने गांव के ही रहने वाले रविंद्र भील पिता अमृत भील से एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। युवती के परिजन इस शादी के खिलाफ थे, ऐसे में शादीशुदा जोड़े को डर था कि वे उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं। इस डर के कारण नव विवाहित जोड़ा परिजनों से दूर मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में रह रहा था।
गुरुवार को यह जोड़ा मध्य प्रदेश से बारां जिले की हरनावदाशाहजी सेंट्रल बैंक में रुपए निकलवाने पहुंचा था, इस दौरान युवती के परिजनों को उनके आने की भनक लग गई। इसके बाद बैंक में पहुंचे और युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर अपने साथ ले गए। पति ने उसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ नहीं कर सका। पत्नी शिमला को ले जाने के बाद पति रविंद्र हरनावदाशाहजी थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। उसने पुलिस ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बैंक में रुपये निकालने आया था। इस दौरान पत्नी के पिता और अन्य शादी उसे जबरन अपने साथ ले गए।
पीड़ित रविंद्र की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। करीब तीन घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली कि परिजन विवाहिता का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। बारां जिले की हरनावदाशाहजी थाना पुलिस ने झालावाड़ पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद जावर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया। लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी परिजन फरार हो गए। पुलिस ने मौके से अधजला शव बरामद किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। विवाहिता के अपहरण करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें परिजन युवती को जबरन ले जाते दिखाई दे रहे हैं।