Published On: Tue, Jun 4th, 2024

Jhalawar-Baran (Rajasthan) Lok Sabha Election Result 2024 LIVE Update; BJP Congress | Dushyant Singh – Urmila Jain Bhaya | आज तय होगा झालावाड़-बारां का सांसद: 186 राउंड में होगी वोटों की गिनती; 9 बजे बाद आएगा पहला रुझान – jhalawar News


लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू होगी। लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां की आठ विधानसभा सीटों की गणना 186 राउंड में पूरी होगी। इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। बीजेपी प्रत्याशी दु

.

26 अप्रैल को यहां 69.71 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोनों जिले की कुल 8 विधानसभा सीटों में से झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 26 राउंड और सबसे कम अंता और किशनगंज विधानसभा के लिए 21-21 राउंड में मतगणना होगी। हालांकि सभी विधानसभा का पहला राउंड खत्म होने के बाद रूझान आने शुरू होंगे। इससे पूर्व इस सीट पर भाजपा के दुष्यंत सिंह चुनाव जीतकर सांसद बने थे।

विधानसभावार टेबल और राउंड

विधानसभा क्षेत्र बूथ टेबल राउंड
झालरापाटन 309 12 26
खानपुर 275 12 23
डग 280 12 24
मनोहरथाना 287 12 24
बारां-अटरू 280 12 24
किशनगंज 243 12 21
अंता 248 12 21
छबड़ा 265 12 23

मतगणना के लिए झालावाड़ व बारां जिले की आठों विधानसभा के लिए आठ-आठ कक्ष तैयार किए गए हैं। इनमें ईवीएम से गणना हेतु 12-12 टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मतों की गणना 21 से 26 राउंड तक विधानसभावार होगी। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस के मतों की गणना होगी। इसके पश्चात् ईवीएम से मतों की गणना की जाएगी। लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां में मतदाताओं की संख्या

280 कार्मिक, 1200 से अधिक सुरक्षाकर्मी व अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे मौजूद
झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभाओं के वोटों की गिनती के लिए 280 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। ये कार्मिक ईवीएम मशीन से वोटों की गिनती करेंगे। संभवतया सबसे पहले अंता विधानसभा का रिजल्ट घोषित होगा, जबकि सबसे आखिर में झालरापाटन विधानसभा का रिजल्ट आएगा। गणनाकर्मियों के सहित मतगणना स्थल पर 1200 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। बाहर भी लोग गणना सुन सकें इसके लिए भी व्यवस्थाएं की हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में झालावाड़ बारां लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख 30 हजार 525 वोटर थे। इनमें से 14 लाख 15 हजार 420 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र में 69.71 फीसदी वोटिंग हुई थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>