Jejon Accident: Post-mortem Of Nine Bodies Was Done In Hoshiarpur, Satpal Singh Raizada Was Present – Amar Ujala Hindi News Live

रायजादा ने कहा कि इस हादसे से सभी गमगीन हैं और परिवारों को हरसंभव मदद सरकार की ओर से मुहैया करवाई जाएगी।

जेजों हादसा
– फोटो : संवाद
विस्तार
जेजों खड्ड हादसे के शिकार ऊना विधानसभा क्षेत्र के देहलां और भटोली के नौ लोगों के शवों का होशियारपुर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान ऊना के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग ऊना के अधिकारियों के साथ बात की और ऊना से ही एंबुलेंस की व्यवस्था कर शवों को होशियारपुर भेजा।
अस्पताल में ही सतपाल रायजादा ने सांसद राजकुमार चब्बेवाल और कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा के साथ भी मुलाकात की। इससे पहले रायजादा ने विधानसभा क्षेत्र ऊना के बारिश प्रभावित विभिन्न इलाकों का भी दौरा किया और अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने जेजों हादसे को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से फोन पर चर्चा की। रायजादा ने कहा कि इस हादसे से सभी गमगीन हैं और परिवारों को हरसंभव मदद सरकार की ओर से मुहैया करवाई जाएगी।