Published On: Sun, Nov 24th, 2024

JEE Story: नवोदय विद्यालय से स्कूलिंग, फिर ऐसे क्रैक किया IIT JEE, अब यहां से कर रही हैं पढ़ाई 


JEE Story: आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना लगभग हर युवाओं का होता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए युवाओं को दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल जेईई की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बिना यहां से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. आईआईटी से पढ़ाई करने के लिए युवा कक्षा 10वीं से ही JEE Main की तैयारी में लग जाते हैं. ऐसी ही कहानी एक लड़की है, जो कक्षा 10वीं से ही जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. इनका नाम गीता पिट्टा (Geetha Pitta) है.

जवाहर नवोदय विद्यालय से की पढ़ाई
गीता पिट्टा (Geetha Pitta) आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के छोटे से गांव ज़मींदारुपुटुगा की रहने वाली हैं. उन्होंने ज़मींदारुपुटुगा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से कक्षा 10वीं तक की अपनी पढ़ाई पूरी की. वह जेईई (JEE) जैसी कठिन परीक्षा को पास कर देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों से पढ़ाई करने का सपना पूरा कर लिया है. उन्होंने तैयारी के लिए एक दक्षिणा एंट्रेंस एग्जाम दी और हैदराबाद के एक कोचिंग में दाखिला मिल गया. यह उनके 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के दौरान जेईई की तैयारी का आधार बना.

माता-पिता का मिला साथ
गीता की जैसे-जैसे मेरी तैयारी ने रफ्तार पकड़ी, कोविड-19 महामारी ने सब कुछ बदलकर रख दिया. जो एक समय तक नियमित और व्यवस्थित दिनचर्या थी, वह ऑनलाइन कक्षाओं में तब्दील हो गई. इस नए फॉर्मेट में उनके लिए खुद को ढालना आसान नहीं था. सेल्फ स्टडी, टाइम मैनेजमेंट और मनोबल बनाए रखना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. निराशा के क्षणों में उनके माता-पिता उनकी प्रेरणा और समर्थन का स्तंभ बने रहे.

आईआईटी बीएचयू में मिला दाखिला
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार आखिरकार गीता की लगातार मेहनत और दृढ़ संकल्प ने रंग दिखाया और वर्ष 2023 में उन्हें आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी में गणित और कंप्यूटिंग विभाग में दाखिला मिल गया. यह पल उनके लिए और उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण था.

ये भी पढ़ें…
RSMSSB में 830 से अधिक पदों पर हो सकती है भर्तियां, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, इन विभागों में होगी बहाली
School Closed But Classes Online: दिल्ली के इन पड़ोसी सिटी में स्कूल बंद, फिर भी ऐसे चलेंगी क्लासेज

Tags: Iit, IIT BHU, JEE Exam, Jee main

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>