Published On: Sun, Nov 17th, 2024

JEE-Main-2025: Nearly one lakh students are applying every day, till now 7.80 lakh applications have been received, NTA has started giving confirmation to the students on mail.


 कोटा . देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अंतिम तिथि के नजदीक आने के साथ ही आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार शाम तक करीब 7.80 लाख स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर तक है. ऐसे में अभी स्टूडेंट के पास 6 दिन शेष बचे हुए हैं.

12 लाख स्टूडेंट्स के फॉर्म भरने का अनुमान 
अंतिम दिन तक स्टूडेंट्स की यह संख्या 12 लाख तक पहुंचने का अनुमान है. गत वर्ष पहले सेशन के लिए 12 लाख 21 हजार से अधिक स्टूडेंट ने आवेदन किया था. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर मेल के माध्यम से कनर्फेशन दिया जा रहा है.

मेल से दिया जा रहा कनफर्मेशन
आवेदन प्रक्रिया के दौरान तीन मेल भेजे जा रहे हैं. पहले दो मेल में मेल स्टेप-1 पूर्ण होने के बाद एप्लीकेशन नम्बर का भेजा जा रहा है, जिसमें स्टूडेंट्स को उसका यूनीक एप्लीकेशन नम्बर प्राप्त हो जाता है और विद्यार्थी को स्टेप-2 एवं स्टेप-3 में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने एवं फीस जमा करने के लिए बताया जाता है. इसके उपरान्त आवेदन प्रक्रिया पूरा होने पर  तीसरे ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाता है. यह आवेदन का कनफर्मेशन ई-मेल होता है, जिसमें विद्यार्थी अपने एप्लीकेशन फार्म को डाउन लोड कर सकता है. इसके लिए उसे पासवर्ड के तौर पर जन्मतिथि भरनी होती है.

पिछले साल नहीं मिला था एडमिट कार्ड
आहूजा ने बताया कि गत वर्ष कई ऐसे मामले आए थे, जिसमें विद्यार्थी के आवेदन शुल्क जमा करवाने के बावजूद भी उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया था, बाद में स्टूडेंटृस को पता चला कि उनका आवेदन शुल्क पुनः एनटीए द्वारा लौटा दिया गया था. ऐसे में सभी विद्यार्थियों को अपने आवेदन पूर्ण होने के उपरान्त एनटीए द्वारा भेजे गए ई-मेल की जांच करते रहना चाहिए ताकि ऐसी समस्याएं उनके साथ नहीं आए.

Tags: JEE Exam, Kota Coaching, Kota News Update, Local18

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>