Published On: Sun, Dec 1st, 2024

JEE Main 2025: सुबह 4 घंटे और रात में 2 घंटे, जेईई मेन परीक्षा के लिए ऐसे बनाएं दिनभर का शेड्यूल



नई दिल्ली (JEE Main 2025 Preparation Guide). जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच होगी. इस साल करीब 12 लाख स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा देंगे. मैथ स्ट्रीम से 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे ज्यादातर स्टूडेंट्स जेईई मेन की तैयारी भी कर रहे हैं. वहीं, लाखों स्टूडेंट्स 1 साल का गैप लेकर भी जेईई की तैयारी में जुटे हुए हैं. जेईई मेन परीक्षा को 1 महीने से ज्यादा समय बाकी है. ऐसे में रोजाना कुछ घंटे पढ़ाई करके आप इसे आसानी से क्रैक कर सकते हैं.

एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आईआईटी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न चेक कर सकते हैं (JEE Exam Pattern). जेईई परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. कई स्टूडेंट्स रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करके जेईई की तैयारी करते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई की तैयारी में इतना समय इनवेस्ट नहीं किया जा सकता है. इसलिए अपने हिसाब से जेईई मेंस स्ट्रैटेजी बनाना बेहतर रहेगा (JEE Mains 2025).

JEE Main 2025 Strategy: अपने हिसाब से करें पढ़ाई
जिन स्टूडेंट्स को जेईई मेन शेड्यूल बनाने में परेशानी हो रही है, वो नीचे दिए गए टाइमटेबल के हिसाब से अपनी स्ट्रैटेजी प्लान कर सकते हैं. वहीं, अन्य स्टूडेंट्स इससे आइडिया लेकर अपने हिसाब से जेईई मेन 2025 शेड्यूल बना सकते हैं. हो सकता है कि किसी को जेईई सिलेबस पूरा करने के लिए रोजाना 12 घंटे पढ़ाई करनी पड़ती हो, वहीं दूसरा स्टूडेंट उसी को रोजाना 5 घंटे पढ़कर भी पूरा कर सकता है.

यह भी पढ़ें- आईआईटी में करोड़ों का प्लेसमेंट कैसे मिलता है? समझिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

1. मॉर्निंग सेशन: कोर विषयों पर करें फोकस (4-5 घंटे)
अपने दिन की शुरुआत फिजिक्स और मैथ विषयों के साथ करें. इनकी पढ़ाई करने के लिए ज्यादा फोकस और एकाग्रता की जरूरत होती है. जेईई टॉपर्स सुबह की शुरुआत कठिन विषयों के साथ करते हैं.

सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक: फिजिक्स (थ्योरी और प्रॉब्लम्स)
सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक: छोटा ब्रेक लेकर नाश्ता करें.
सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक: मैथ (पिछले कुछ सालों की प्रॉब्लम्स सॉल्व करें)

2. आफ्टरनून सेशन: कोर विषयों को रखें जारी (4 घंटे)
11 बजे तक पढ़ाई करनमे के बाद कुछ समय का ब्रेक लेकर केमिस्ट्री पर फोकस करें. दिमाग को एक्टिव रखने और बोर होने से बचने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल के बीच स्विच करते रहें.

दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक: केमिस्ट्री (ऑर्गेनिक/इनऑर्गेनिक)
दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक: लंच और रेस्ट
दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक: मैथ (प्रॉब्लम्स प्रैक्टिस करें या मॉक टेस्ट दें)

यह भी पढ़ें- अमेरिका से करें 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, नौकरी की लगेगी लाइन, लाखों में होगी सैलरी

3. ईवनिंग सेशन: रिवीजन और मॉक टेस्ट (3 घंटे)
शाम के सेशन में सुबह और दोपहर में पढ़े हुए टॉपिक्स का रिवीजन करना बेहतर रहेगा. कठिन टॉपिक्स पर फोकस करने के साथ ही मॉक टेस्ट भी अटेंप्ट करें.

शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक: जरूरी कॉन्सेप्ट या नोट्स रिवाइज करें.
शाम 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक: मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें या पिछले सालों के पेपर सॉल्व करें.

4. नाइट सेशन: आसान टॉपिक्स की पढ़ाई और रेस्ट (2 घंटे)
अपने दिन को आसान टॉपिक्स के साथ वाइंड अप करें. इससे सोने से पहले आपका स्ट्रेस लेवल कम होगा और चीजें याद रखने में मदद भी मिलेगी.

रात 8:30 बजे से 11:00 बजे तक: फॉर्म्यूला, इक्वेशन और जरूरी कॉन्सेप्ट रिवाइज करें.
रात 11:00 बजे से: रेस्ट करके खुद को अगले दिन के लिए रिचार्ज करें.

यह भी पढ़ें- दिसंबर में होगी बच्चों की मौज, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मस्ती का दौर शुरू

Tags: JEE Exam, Jee main, JEE Main Exam

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>