Published On: Tue, Nov 19th, 2024

JEE-Advanced Exam 2025: परीक्षा में फिर हुआ बड़ा बदलाव, अब तीन नहीं दो बार ही मिलेगा मौका


कोटा. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव किया गया है. पिछले दिनों आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या को दो से बढ़ाकर तीन कर दी गई थी. इस निर्णय को ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की बैठक के बाद निरस्त कर दिया गया है. इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी निराश भी हुए हैं, क्योंकि इस निर्णय के बाद हजारों विद्यार्थी आईआईटी में जाने की आस लगाने लगे थे.

आईआईटी कानपुर द्वारा जेईई-एडवांस्ड के संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी कर जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने वाले अवसरों की संख्या को घटाकर फिर से तीन से दो कर दिया गया है. अब साल 2023 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. जबकि पूर्व में इन विद्यार्थियों को अवसर दिया गया था. एलन करियर इंस्टीट्यूट के काउंसलिंग विशेषज्ञ अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा दिए गए इस अवसर के बाद हजारों विद्यार्थियों ने जेईई-मेन के लिए आवेदन किया था. वे फिर से आईआईटी में दाखिले के लिए तैयारी कर रहे थे. अहूजा ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया कि तीन साल का मौका देने से आगे चलकर विद्यार्थी इसे स्थायी नियम बनाने की मांग कर सकते थे. इसी को ध्यान में रखते हुए इस फैसले को रद्द कर दिया गया. इस निर्णय से कई विद्यार्थी निराश हुए हैं, क्योंकि वे आईआईटी में प्रवेश की उम्मीद लगाए बैठे थे.

कोटा कोचिंग आने को तैयार हो गए थे ऐसे छात्र
आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर 5 नवंबर को जारी किए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बदलाव किया था. इसके बाद कोटा में पढ़ाई करने के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट तैयार हो रहे थे. साथ ही हॉस्टल्स में भी इसकी इंक्वारी आना शुरू हो गई थी. अब दोबारा इन छात्रों के लिए समस्या खड़ी हो गई है.

FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 13:28 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>