JEE Advanced 2025: IIT की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, दो पारियों में होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा
सीकर. आईआईटी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. इस बार जेईई एडवांस्ड का आयोजन 18 मई, 2025 को होगा. इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर द्वारा किया जाएगा. ये परीक्षा दो पारियों में होगी. पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी पारी 2.30 से 5.30 बजे तक होगी.
जेईई एडवांस्ड 2024 में सर्वाधिक 1 लाख 80 हजार 200 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल यह संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि जेईई-मेन में करीब 16 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है और इनमें से टॉप-2.50 लाख स्टूडेंट्स को एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किया जाएगा.
360 मार्क्स का होगा पेपर
जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कितने नंबर के कितने प्रश्न पूछे जाते हैं ये कभी भी पहले से नहीं बताया जाता है, ना ही पेपर की मार्किंग स्कीम पहले से निर्धारित करके सूचित किया जाता है. स्टूडेंट्स को एडवांस परीक्षा में एग्जाम हॉल में पेपर से आधा घंटा पहले दिए गए इंस्ट्रक्शन में ही नंबर ऑफ क्वेश्चन और मार्किंग स्कीम के बारे में लिखा हुआ मिलता है, इसमें प्रश्न मैचिंग लिस्ट टाइप, इंटीजर टाइप, सिंगल करेक्ट, मल्टीपल करेक्ट कॉम्प्रिहेंशन पैराग्राफ बेस्ड जैसे अलग-अलग पैटर्न पर सवाल पूछकर स्टूडेंट्स की तीक्ष्णता को परखा जाता है. काउंसलिंग एक्सपर्ट ने बताया कि इस परीक्षा में पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों के सवालों के रिपोट होने की संभावना ना के बराबर होती है. 4 साल से जेईई एडवांस में पेपर-1 और पेपर-2 दोनों 180 मार्क्स और पूरा पेपर 360 मार्क्स का हुआ था, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स का पेपर 120 मार्क्स का हुआ.
क्या है जेईई एडवांस्ड
जेईई एडवांस्ड भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. यह उन छात्रों के लिए है, जो भारत के प्रमुख तकनीकी संस्थानों, जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बेंगलुरु, और कुछ अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं.
Tags: Education news, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 11:20 IST