Published On: Thu, Jul 18th, 2024

Jaundice Spread In Mandi Iti Trainee Suffering From Jaundice Died In Pgi Was 21 Years Old – Amar Ujala Hindi News Live


Jaundice Spread in Mandi ITI trainee suffering from jaundice died in PGI was 21 years old

पीलिया से मरने वाला युवक कर्ण। (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मंडी जिले के जोगिंद्रनगर क्षेत्र में पीलिया का प्रकोप जानलेवा होने लगा है। आईटीआई जोगिंद्रनगर में अध्ययनरत प्रशिक्षु कर्ण (21) पुत्र पिता ज्ञान चंद निवासी तुलाह की उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। वह करीब सात दिन पहले जोगिंद्रनगर में ही पीलिया की चपेट में आया था। शहर में किराये के कमरों में रह रहे चार अन्य युवकों में भी पीलिया के लक्षण मिले थे।

नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद कर्ण अपने गांव तुलाह में चला गया था। कुछ दिन पहले अचानक भूख न लगने और तबीयत में सुधार न होने पर परिजन उसे जिला कांगड़ा के एक सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो टांडा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। तीन दिन पहले नाजुक हालत में पीजीआई रेफर करने के बाद उपचार के दौरान वीरवार को युवक की मौत हो गई।

तुलाह पंचायत प्रधान सुनीता और पूर्व पंचायत प्रधान रणजीत ने बताया कि पीलिया से पीड़ित युवक के निधन की खबर युवक के परिजनों से मिली। वीरवार दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। कर्ण सिंह चार बहनों का इकलौता भाई था। पिता ज्ञान चंद दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। बेटा प्लंबर ट्रेड में आईटीआई कर रहा था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>