Jalore News: Remains Of Human Organs Found On Oran Land – Jalore News


मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालोर जसवंतपुरा थाना इलाके के कागमाला गांव में ओरण भूमि पर मानव अंगों के अवशेष मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम में निरीक्षण कर आगे की जांच शुरू की है। फिलहाल मानव अंगों के अवशेष मिलने के इस मामले में शिनाख्त के लिए पुलिस के प्रयास जारी है।
जालोर जिले जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के कागमाला गांव के ओरण में मानव के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर जसवंतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों से सूचना मिली कि ओरण भूमि पर किसी मानव के अवशेष पड़े हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अज्ञात मानव की खोपड़ी कुछ हड्डियां मौका स्थल से बरामद की। इसके अलावा आस पास चप्पल और पानी की खाली बोतल भी मिली। पुलिस ने अज्ञात मानव अवशेष मिलने की सूचना एफएसएल टीम को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने मौका स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मिले अवशेष और हड्डियां को लेकर जांच शुरू की। पुलिस टीम एवं एफएसएल टीम द्वारा आस-पास के इलाके में निरीक्षण किया गया।
बता दें कि इससे पूर्व में दो दिन पहले सड़क के किनारे अज्ञात मानव का कटा हुआ एक पर भी मिला था, जिसको पुलिस ने जब्त कर एफएसएल जांच के लिए भेजा था। थानाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कागमाला ओरण में अज्ञात मानव के अंगों के अवशेष और हड्डियां पड़ी हुई हैं। इसकी सूचना मिली मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। जिसमें अज्ञात मानव के अवशेष एवं कुछ हड्डियां मिली हैं। सको जब्त कर आगे की जांच शुरू की गई। मामले में एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर मौका स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मिले अवशेष के सम्बंध जांच शिनाख्त के प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व सड़क किनारे एक कटा हुआ पैर भी मिला था। मिले अंगों के अवशेष की एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद शिनाख्त हो पाएगी और इस सम्बंध में आगे जांच बढ़ पाएगी। फिलहाल मामले में बारीकी से जांच जारी है।