Jalore News: Mother And Daughter Accused In Looteri Dulhan Case Arrested – Amar Ujala Hindi News Live
लूट की आरोपी मां-बेटी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन मामले में दो महिओं को गिरफ्तार किया है। महिलओं ने शादी रचाकर 24 लाख नकदी और पांच लाख के गहने हड़प कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।
दरअसल मामला जालौर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति के साथ शादी का ढोंग रचकर 24 लाख नकदी और पांच लाख के गहने हड़पकर धोखाधड़ी की गई, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन के साथ आरोपी उसकी मां को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 04 जून 2024 को दिनेश कुमार पुत्र नवाराम जाति माली निवासी भीनमाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी शादी चंदा कुमारी पुत्री रमेश कुमार जाति माली निवासी पोसालिया पुलिस थाना पालडी एम जिला सिरोही के साथ हिन्दु रिति-रिवाजोनुसार हुई थी। इस दौरान शादी के नाम पर 24 लाख रुपये और 05 लाख रुपये के गहने दिए। दुल्हन चंदा भीनमाल में दो तीन दिन तक रही फिर यहां से भाग गई। उसके घर जाकर फिर वापस ससुराल ले जाने पर वापस नहीं आ आई। उसने शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये और जेवरात हड़प लिए, जिसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
घटना में शरीक आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर थानाधिकारी बाबूलाल जांगिड़ नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी चंदा कुमारी और पुष्पादेवी को दस्तयाब कर पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने घटना का खुलासा किया। आरोपी लुटेरी दुल्हन चंदा कुमारी पत्नी दिनेश कुमार और पुष्पा पत्नी रमेश कुमार माली निवासी रतन सागर पोसालिया पुलिस थाना पालडी एम जिला सिरोही को गिरफ्तार किया गया है। मुलजिमा से प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान और गहनता से गहनों और रुपये के बारे में पूछताछ जारी है।