Published On: Thu, Dec 5th, 2024

Jalore News: Jalore Court Gave Instructions To Train Head Constables In Saluting – Jalore News


Jalore News: Jalore court gave instructions to train head constables in saluting

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जालोर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान के जालोर में एक दिलचस्प मामला सामने आया। जिला न्यायालय ने एक हेड कांस्टेबल के सेल्यूट और अनुचित आचरण को लेकर पुलिस महानिरीक्षक को आदेश जारी किया है। हेड कांस्टेबल पूनमाराम ने न्यायालय में पेश होने के दौरान न्यायाधीश को सही तरीके से सेल्यूट नहीं किया, जिससे न्यायालय ने यह महसूस किया कि उन्हें उचित ट्रेनिंग की आवश्यकता है। इस पर जिला सेशन न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद हारून ने पुलिस महानिरीक्षक को निर्देशित किया। इस पर एसपी ने आदेश जारी किया।

Trending Videos

आदेश में कहा गया कि महानिरीक्षक पुलिस पाली रेंज पाली और जिला एवं सेशन न्यायाधीश जालोर के आदेश के अनुसार हेड कांस्टेबल पूनमाराम ने जिला न्यायालय में उपस्थित होने के दौरान अनुचित आचरण किया। साथ ही उनको सेल्यूट करने की विधि का ज्ञान भी नहीं है। हेड कांस्टेबल को सात दिन तक पुलिस लाइन में परेड करवाने और सेल्यूट का अभ्यास कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें न्यायालय में उपस्थिति के दौरान अपनाए जाने वाले उचित आचरण के बारे में भी पूरी जानकारी से अवगत कराने के लिए संचित निरीक्षक पुलिस लाइन जालौर को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस आदेश की पालना रिपोर्ट 10 दिन के भीतर संबंधित कार्यालय में प्रेषित करने को कहा गया है।

एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि माननीय न्यायालय एवं पुलिस महानिरीक्षक के आदेश अनुसार हेड कांस्टेबल पूनमाराम को 7 दिन की ट्रेनिंग के लिए निर्देशित करने के आदेश किए गए हैं। इसमें उन्हें आदेश के संदर्भ में 7 दिनों तक पुलिस लाइन में परेड करवाने और सेल्यूट का अभ्यास करने के लिए संचित पुलिस निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>