Published On: Thu, Nov 14th, 2024

Jalore News: Dogs Are Scratching A Newborn In The Bushes On The Roadside – Jalore News


राजस्थान के जालौर जिले के वलदरा गांव में एक नवजात शिशु को सड़क किनारे खेत के पास लावारिस हालत में पाया गया। शिशु के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे, तो देखा कि उसे श्वान नोंच रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत हस्तक्षेप कर शिशु को बचाया और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया।


loader

Jalore News: Dogs are scratching a newborn in the bushes on the roadside

नवजात शिशु का इलाज करते डॉक्टर।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


राजस्थान के जालौर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया। आहोर उपखंड के भाद्राजून थाना क्षेत्र के वलदरा गांव में जिंदा नवजात शिशु को सड़क किनारे खेत के पास किसी ने छोड़ दिया। शिशु के रोने की आवाज पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि नवजात शिशु को श्वान नोंच रहे थे। ग्रामीणों ने नवजात शिशु को श्वान से बचाया। एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।

नवजात शिशु का भुतही गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज किया गया। इसके बाद जालौर जिला अस्पताल के लिए नवजात को रेफर किया गया। फिलहाल डॉक्टरों के मुताबिक शिशु स्वस्थ है। उसका वजन ढाई किलो है। नवजात का जन्म एक दिन पहले का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि इस नवजात को सड़क किनारे झाड़ियां में कौन छोड़कर चला गया।

भूति गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर विकास यादव के अनुसार नवजात शिशु को ग्रामीणों की ओर से 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया था। उसका इलाज शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि शिशु का ढाई किलो वजन है। 9 महीने परिपक्व होकर जन्मा है। नवजात शिशु का जन्म एक दिन पहले का लग रहा है इसके माता-पिता कौन है इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। नवजात शिशु को यहां लाने के बाद उपचार कर आगे जालौर रेफर किया गया और इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है पुलिस आगे की जांच करेगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>