{“_id”:”6731ff779f06499d9d0f5bd2″,”slug”:”jalore-a-worker-died-after-being-buried-under-the-soil-in-a-12-feet-deep-pit-during-the-digging-of-a-gutter-police-reached-the-spot-on-receiving-information-jalore-news-c-1-1-noi1335-2304916-2024-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalore News: जालौर गटर खुदाई के दौरान गिरी मिट्टी, 12 फीट गहरे गड्ढे में दबने से मजदूर की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जालोर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मांडवला गांव में गटर खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब चार मजदूर सीवरेज के लिए गटर की खुदाई कर रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से लाया अस्पताल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालोर बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मांडवला गांव में गटर खुदाई के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। मामला मांडवला गांव का है, जिसमें गांव के शिलेश्वर मंठ के पास एक गली में घर के आगे सीवरेज के लिए गट्टर खोदते समय मिट्टी ढह गई। उस समय गड्ढे में एक मजदूर था। मिट्टी में दबने से मजदूर की मौत हो गई।
बिशनगढ़ थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि मांडवला गांव के शिलेश्वर मंठ के पास एक गली में मांडवला निवासी जयन्तिलाल के घर के आगे मजदूरी पर चार मजदूरों के द्वारा गटर खोदने का काम किया जा रहा था। काम पूरा कर करीब 2 बजे सभी मजदूर बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान तीन मजदूर बाहर निकल गये। अंत में बालवाड़ा निवासी सोमताराम (34) पुत्र कुइयाराम भील गड्ढे से बाहर निकल रहा था। इसी दौरान मिट्टी ढह गई। उसमें सोमताराम 12 फिट के गहरे गड्ढे में मिट्टी के नीचे दब गया। मिट्टी में युवक के दबने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसकी सूचना पर पहुंचे बिशनगढ़ थानाधिकारी पन्नालाल सहित पुलिस जाब्ता ने ग्रामीण, सीविल डिफ्रेस की टीम के सहयोग से रेस्क्यू शुरू किया।
करीब ढाई घंटे तक चला रेस्क्यू के बाद जेसीबी के सहयोग से मिट्टी को हटा कर सोमताराम के शव को बाहर निकाला गया। और 108 की सहायता से जालौर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जहा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।