Jalore lok sabha election Results 2024 ashok gehlot son vaibhav gehlot congress bjp

ऐप पर पढ़ें
Jalore Results 2024 Live: राजस्थान की जालौर सीट का इतिहास यह कहता है कि यहां लंबे समय तक बीजेपी का कब्जा रहा है। लेकिन क्या बीजेपी 2024 के इस लोकसभा चुनाव में इस सीट को बचा पाने में कामयाब रहेगी? यह देखना काफी दिलचस्प होगा। इस सीट को हॉट सीट भी कहा जा रहा है। इसकी वजह यह है कि कांग्रेस ने इस सीट पर इस बार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मैदान में उतार कर मुकाबले को बेहद ही टाइट कर दिया है।
इधर बीजेपी ने भी इस सीट पर तीन बार से सांसद रहे देव जी पटेल को टिकट ना देकर लुंबाराम चौधरी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। कांग्रेस ने अपने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को इस सीट से विजयी बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया थ। इस सीट पर लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस इस बार जीत की आस के साथ मैदान में है।
इस लोकसभा सीट के मतदाताओं ने अब इनकी जीत-हार का फैसला कर दिया है। आज वोटों की गिनती के साथ ही यह तय हो जाएगा कि इस सीट से आखिरकार विजेता कौन बनेगा। पढ़ें हर अपडेट
07:02 AM – राजस्थान की प्रतिष्ठित सीट में से एक जालौर लोकसभा सीट पर आज चुनाव परिणाम आ जाएंगे। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा।