Jaisalmer News: Case Filed Against Shiv Mla Bhati For Obstructing Government Work – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan News:विधायक रविंद्र भाटी पर केस दर्ज, बोले
{“_id”:”673a1bb71f8090f1c00291cd”,”slug”:”jaisalmer-news-case-filed-against-shiv-mla-bhati-for-obstructing-government-work-2024-11-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan News: विधायक रविंद्र भाटी पर केस दर्ज, बोले- सूट-पैंट वालों के इशारों पर चल रहा प्रशासन, जानें मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जैसलमेर जिले के बईया गांव में ओरण-गोचर जमीनों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने और निजी कंपनी को कार्य से रोकने के आंदोलन के बीच शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर राजकीय कार्य में बाधा डालने और मार्ग अवरुद्ध करने का मामला दर्ज हुआ है।
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर मामला दर्ज। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ झिनझिनयाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। ये मामला राजकीय कार्य में बाधा डालने और मार्ग अवरुद्ध करने से संबंधित हैं। जैसलमेर जिले के बईया गांव में ओरण-गोचर जमीनों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने और निजी कंपनी को काम से रोकने के आंदोलन के बीच शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है। भाटी एक विधायक हैं, इस वहज से मामले की जांच सीआईडी-सीबी को सौंपी गई है।
बता दें कि गत शुक्रवार को भाटी ने दो ग्रामीणों को पुलिस वाहन से उतरवा दिया था। इसके बाद शनिवार को उन पर मामला दर्ज किया गया। उस दिन शिव विधायक और जिला प्रशासन के बीच वार्ता विफल हो गई। वहीं आंदोलनकारियों ने ओरण-गोचर जमीनों को संरक्षित करने और निजी कंपनियों को कार्य से रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज कर दिया है।
विधायक भाटी बोले दबाव में नहीं झुकेंगे
पुलिस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भाटी ने कहा कि प्रशासन मुकदमों के जरिए जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि दो ग्रामीणों को किस आधार पर हिरासत में लिया गया था। भाटी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जयपुर और अहमदाबाद में बैठे सूट-पैंट वालों के इशारों पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा हम जनता की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेंगे। मुकदमे दर्ज होने से हम डरने वाले नहीं हैं। यह मामला बईया गांव में ओरण-गोचर भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने और उसके संरक्षण को लेकर चल रहे संघर्ष से जुड़ा है।