Jairam Thakur Said Why Was The Government Lenient Towards The Arrested Crusher Owners During The Disaster – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष बोले
{“_id”:”673dc18468353fa36b0a756a”,”slug”:”jairam-thakur-said-why-was-the-government-lenient-towards-the-arrested-crusher-owners-during-the-disaster-2024-11-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष बोले- गिरफ्तार किए गए क्रशर मालिकों पर आपदा के दौरान क्यों मेहरबान रही सरकार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछे। पढ़ें पूरी खबर…
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछे हैं और उनसे ईमानदारी से सवालों के जवाब देने का आग्रह किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री के अपने हलके नादौन से दो क्रशर व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए क्रशर व्यापारियों से मुख्यमंत्री के संबंध है? इसके बारे में उन्हें पूरे प्रदेशवासियों को बताना चाहिए। प्रदेश के लोग इस बारे में जानना चाहते हैं कि उन क्रशर व्यापारियों का मुख्यमंत्री से कोई संबंध है या नहीं। यह मुख्यमंत्री की निजी प्रतिष्ठा से जुड़ा प्रश्न भी है। क्या यह एक संयोग है या प्रयोग कि सरकार के चाहे मंत्री हों या सीपीएस सबके पास क्रशर हैं और सब पर खनन के ज़रिए भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और इसमें खनन माफिया सरकार के संरक्षण में खूब फल फूल रहा है। जिसे सरकार के करीबियों और मुख्यमंत्री द्वारा हंसी में उड़ाया जा रहा था आज वह सच साबित हुआ। बाकी की बात यह है कि भ्रष्टाचार के जांच की आंच अब सीएम के करीबियों, सीएम ऑफिस से होती हुई सीएम तक पहुंच गई हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कल मीडिया को बताया कि नादौन और हमीरपुर से होने का मतलब हर कोई उनका जानने वाला हो, यह जरूरी तो नहीं है, लेकिन उनके सत्ता में आने के दो साल के बीच जो घटनाक्रम हुए हैं वह कुछ सवाल पैदा करते हैं, कुछ संदेह पैदा करते हैं जिसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए।