Published On: Thu, Aug 1st, 2024

Jairam Thakur Said People Should Stay Away From Rivers And Drains Central Govt Is With Hp – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष बोले


Jairam Thakur said People should stay away from rivers and drains Central govt is with HP

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश वासियों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फिर से एक बार त्रासदी का दौर इस बरसात में भी शुरू हुआ है जो हम सब लोगों के लिए चिंता का विषय है। आज रात से जिस प्रकार से बारिश से हिमाचल प्रदेश में अलग अलग स्थानों में हुई है जिसके कारण बहुत बड़ी जानमाल की क्षति हुई है। अभी तक जो जानकारी मिली है 50 लोगों की मिसिंग यानी कि जो बाढ़ की चपेट में आए हैं वो खबर मिली है और दो लोगों की दुखद मृत्यु भी हुई यह भी खबर हमको प्राप्त हुई है।

Trending Videos

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश के सभी भाई बहनों से इस बात के लिए निवेदन करना चाहूंगा कि ऐसी बारिश के दौरान वो एहतियात के साथ अपना दिनचर्या का काम करें और विशेष तौर से ऐसे इलाके में ना जाएं जहां पानी का बहाव ज्यादा हो, नदी हो, नाला हो और उसके साथ साथ में यह भी मैं जरूर कहना चाहूंगा जो हमारे टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश में इस वक्त मौजूद हैं, जो आए हुए हैं, जहां हैं वहां सुरक्षित स्थान पर रहें और ज्यादा कोशिश न करें। इस वक्त जो है बाहर की मूवमेंट पर जाने की, क्योंकि अभी तक का अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश का यह दौर अभी तक तीन दिन तक और भी चलने वाला है। आज सुबह मेरी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात हुई। पार्टी के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी बातचीत हुई और मुझे इस बात को लेकर के यह जरूर कहना है कि जो नुकसान हुआ है उसमें हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी जो परिवार के सदस्य खोए हैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती है और जहां रेस्क्यू ऑपरेशन की बात है वहां पार्टी के हमारे सारे जनप्रतिनिधि, विधायक, पंचायत के प्रधान और उसके साथ साथ में स्थानीय लोग मिलकर के काम करें और ज्यादा से ज्यादा मदद लोगों को करें। उनकी जिंदगी को बचाने के लिए और राहत कार्य में जो मदद जिस रूप में हो सकती है उस मदद को करने की कोशिश करें।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>