Jairam Thakur Said Center Govt Has Given The Gift Of Schemes Worth 250 Crores To Himachal On Dhanteras – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले


पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पर्यटन नगरी मनाली के सिविल अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक के शिलान्यास समारोह में भाग लिया जिसका ऑनलाइन शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज धनतेरस और भगवान धनवंतरी जी की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,855 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के शुभारंभ और शिलान्यास एक साथ किये हैं। हिमाचल प्रदेश को आज 250 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिली है।
‘क्रिटिकल केअर यूनिट में करीब 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे’
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इसी कड़ी में कुल्लू जिले के इस नागरिक अस्पताल मनाली के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी विधिवत शिलान्यास हुआ है जो जल्द ही बनकर तैयार होगा। मनाली विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल है। यहां स्वास्थ्य ढांचा कैसे बढ़ाया जा सके इस दिशा में हमने पहले भी प्रयास किए हैं और अब केंद्र खुलकर मदद कर रहा है, ताकि यहां उच्च दर्जे की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। इस क्रिटिकल केअर यूनिट में करीब 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 वर्षों में जो योजनाएं, कार्यक्रम एवं नीतियां बनाईं हैं उनसे स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती मिली है। इस पहाड़ी प्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में मोदी जी ने एक नहीं अनेक बड़ी बड़ी सौगातें दी हैं जिसमें बिलासपुर का एम्स और छः मेडिकल कालेजों में करोड़ों रूपये के कई यूनिट्स का शुभारंभ शामिल है। स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सौगात देने हेतु मैं हिमाचल प्रदेश की 75 लाख जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं केंद्र सरकार का हार्दिक आभार और अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से एक ऐसी सरकार प्रदेश में चल रही है जो इतनी बड़ी बड़ी सौगातें मिलने के बावजूद एक शब्द आभार तक का केंद्र के प्रति नहीं जताती है।
जगत प्रकाश नड्डा का जताया आभार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं खास तौर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का भी आभारी हूं कि इनके आशीर्वाद से आज प्रदेश को अरबों रुपए की योजनाएं और संस्थान हमें मिले हैं। इससे पूर्व चाहे जो भी नेता हिमाचल से केंद्र में रहा हो वो इतनी मदद हिमाचल को नहीं दिला सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक से बढ़कर एक योजनाएं चलाई लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री ने उन्हें या तो बंद करने का काम किया या फिर बजट देना ही रोक दिया जिससे प्रदेश में आज स्वास्थ्य सेवाएं कांग्रेस सरकार की बजह से लचर होती जा रही हैं। इस सरकार ने न तो अपनी कोई योजना स्वास्थ्य क्षेत्र में चलाई और न हमारी ढंग से चला पा रहे हैं। आज जिस बल्क ड्रग यूनिट का बद्दी में प्रधानमंत्री जी ने शुभारम्भ किया है उसका शिलान्यास 2021 में हमारी भाजपा सरकार में हुआ था और आज प्रधानमंत्री ने इसे शुरू करवाया है। मुख्यमंत्री आज बिलासपुर में कह रहे थे कि पूर्व सरकार के पांच वर्षों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल रही। उनका ये कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ केंद्र करोड़ों की मदद कर रहा है और दूसरी ओर ऐसे बयानबाजी मुख्यमंत्री कर रहे हैं। मेरा ये आरोप है कि जहां हम छोड़कर गए थे वहां से एक इंच भी ये सरकार आगे नहीं बढ़ पाई है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने के लिए इनको प्राथमिकता देनी होगी।