Published On: Wed, Jun 5th, 2024

Jaipur Rural Ls Election Result: Rao Rajendra Won On The Lead Of Jhotwara, Victory Margin Was Lowest – Amar Ujala Hindi News Live


Jaipur Rural LS Election Result: Rao Rajendra won on the lead of Jhotwara, victory margin was lowest

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान में लोकसभा चुनावों के नतीजे यूं तो चौंकाने वाले ही रहे लेकिन सबसे रोचक मुकाबला जयपुर ग्रामीण सीट पर देखने को मिला। नतीजों को लेकर यहां काफी हंगामा भी हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा ने मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग को लिखित में शिकायत भी दी लेकिन देर शाम राव राजेंद्र को विजयी घोषित कर दिया गया। हालांकि राव राजेंद्र सिंह मात्र 1615 वोटों के अंतर से चुनाव जीते, जबकि इसी सीट पर पिछला लोकसभा चुनाव बीजेपी ने करीब 3 लाख 93 हजार के मार्जिन से जीता था।

जिस जयपुर ग्रामीण सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे पहली चुनावी सभा हुई, वहीं पर बीजेपी को चुनाव जीतने में पसीने आ गए। बीजेपी ने यहां राव राजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया था और उनके मुकाबले में कांग्रेस ने अनिल चौपड़ा को उतारा था, जिनका यह पहला चुनाव था इससे पहले चौपड़ा के पास सिर्फ विश्वविद्यालय का चुनाव लड़ने का अनुभव था। राव राजेंद्र इस लोकसभा में आने वाली 8 विधानसभाओं में से 6 पर हार गए सिर्फ झोटवाड़ा और फुलेरा से उन्हें लीड मिली, जबकि कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, आमेर, जमवारामगढ़ और बानसूर में अनिल चौपड़ा बाजी मार ले गए। इन 8 विधानसभाओं में से फुलेरा, शाहपुरा और आमेर में कांग्रेस विधायक हैं, शेष 5 सीटों पर बीजेपी ने विधानसभा चुनाव जीते हैं।

सिर्फ झोटवाड़ा से मिली लीड के आधार पर ही राव राजेंद्र चुनाव निकाल पाए। झोटवाड़ा ने राव राजेंद्र को करीब 90 हजार की लीड दी। अनिल चौपड़ा इस अंतर को नहीं पाट पाए। 

 

विधानसभावार किसे कितने वोट मिले

अनिल चौपड़ा : कोटपूतली- 68195, विराटनगर- 62515, शाहपुरा- 78446, फुलेरा- 74520, झोटवाड़ा- 89603, आमेर-  87921, जमवारामगढ़-74560, बानसूर- 66533

राव राजेंद्र सिंह : कोटपुतली- 50169, विराटनगर- 59869, शाहपुरा- 55227, फुलेरा-78221, झोटवाड़ा- 170377, आमेर- 82996, जमवारामगढ़- 55975, बानसूर- 55355

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>