Jaipur News: Serial Rapist Sikandar Gets Life Imprisonment For The Second Time, Has Been Jailed 6 Times – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जयपुर की पॉक्सो कोर्ट ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में सिकंदर उर्फ जीवाणु को आजीवन कारावास के साथ एक लाख तीन हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। आरोपी को चार साल पहले भी ऐसे ही एक मामले में आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में सिकंदर को सीरियल रेपिस्ट बताया है क्योंकि पिछले 20 साल में उसने कई मासूम बच्चों के साथ दुष्कर्म करके उन्हें सूनसान इलाकों में फेंक दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर ने वर्ष 2001 में पहली बार मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था, उन दिनों वह नाबालिग था इसलिए जेल से छूट गया था। वर्ष 2014 में भी उसने 4 साल की बच्ची की रेप करने के बाद हत्या कर दी थी। गिरफ्तारी के अगले साल वह जेल से छूट गया और वर्ष 2015 में फिर से उसने एक मासूम बच्ची को अपना शिकार बनाया और फिर से गिरफ्तार होकर जेल गया। 22 जून और 1 जुलाई 2019 को भी उसने शास्त्री नगर क्षेत्र में दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी जितनी बार जमानत से छूटा, हर बार उसने मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी के खिलाफ कुल 12 केस दर्ज हो चुके हैं और 6 बार वह गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।
इस पूरे मामले के बाद एक बात जो परेशान कर देने वाली है वह यह कि आरोपी को बार-बार अपराध करने के बावजूद जमानत मिलती रही और वह अपराध करता रहा।