Jaipur News : Kirori Meena Arrived To Convince The Youth Who Climbed On The Water Tank – Amar Ujala Hindi News Live


युवकों को समझाने टंकी पर चढ़े मंत्री किरोड़ी लाल मीणा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पिछले ढाई दिन से पानी की टंकी पर चढ़े दो युवकों को मनाने के लिए सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा दौसा से उपचुनाव का प्रचार छोड़कर जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने माइक के माध्यम से युवाओं के साथ बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन ठीक से आवाज नहीं पहुंचने के कारण एक रस्सी के माध्यम से पॉलिथीन बैग में संदेश लिखकर भेजा गया, जिसमें डॉ. मीणा ने लड़कों को पानी पीने की बात पर मनाया और पानी की बोतल उनके पास पहुंचाई।
खुद टंकी पर चढ़ गए मंत्री
इसके बाद में वहां मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर डॉ. मीणा ने बीच का रास्ता निकालने की बात कही। सुबह लगभग 11 बजे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवकों से बातचीत करने का निर्णय लिया। सबसे पहले मंत्री ने माइक के माध्यम से युवकों को समझाने की कोशिश की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सरकार उचित विचार करेगी। लेकिन, जब वे नहीं माने, तो मंत्री खुद टंकी पर चढ़ गए और प्रदर्शनकारियों से सीधी बातचीत की। यह निर्णय काफी साहसिक और असामान्य था, और इसने इलाके में मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
ये है मामला
जयपुर में पिछले दो दिनों से एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो युवक पानी की टंकी पर चढ़कर धरना दे रहे थे। यह प्रदर्शन जयपुर के हिम्मत नगर क्षेत्र में हो रहा था। युवकों ने मांगों के समर्थन में बैनर भी लगाए। इस विरोध प्रदर्शन से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस एवं प्रशासन ने कई बार प्रयास किया कि युवक टंकी से नीचे उतर आएं, लेकिन वे मांगों पर अड़े रहे।
ये हैं आरोप
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि एसआई भर्ती परीक्षा में अनियमितताएं हुई हैं। योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय हुआ है। इस वजह से इस परीक्षा को रद्द कराकर नई प्रक्रिया से भर्ती कराने की मांग कर रहे थे। टंकी पर प्रदर्शन कर रहे इन युवकों का कहना था कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती, वे नीचे नहीं उतरेंगे।
सकुशल नीचे उतरे युवक
करीब 20 मिनट तक चली इस बातचीत में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने युवकों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और मामले की जांच कराई जाएगी। मंत्री के इस आश्वासन के बाद दोनों युवक टंकी से नीचे उतरने के लिए तैयार हो गए और उनका धरना समाप्त हो गया। मंत्री के इस हस्तक्षेप और युवकों को दिए गए आश्वासन से प्रशासनिक अधिकारियों और जनता ने राहत की सांस ली, क्योंकि इस घटना ने पिछले दो दिनों से इलाके में अस्थिरता पैदा कर दी थी।
मंत्री ने की शांति की अपील
युवकों के टंकी से नीचे उतरते ही पुलिस और प्रशासन ने राहत महसूस की और इलाके में शांति बहाल हो गई। इस घटना के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जनता से अपील की कि वे किसी भी समस्या का समाधान शांतिपूर्ण और कानून के दायरे में रहते हुए करें।