Published On: Fri, Nov 15th, 2024

Jaipur News: Jagadguru Rambhadracharya’s Big Claim In Shri Ram Katha- Brahmin Became Cm On My Request – Amar Ujala Hindi News Live – Jaipur News :श्रीराम कथा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा दावा


Jaipur News: Jagadguru Rambhadracharya's big claim in Shri Ram Katha- Brahmin became CM on my request

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित श्रीराम कथा में भाग लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रामभद्राचार्य ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में ब्राह्मण मुख्यमंत्री उनके सुझाव पर ही बनाया गया है।

रामभद्राचार्यजी ने मुख्यमंत्री शर्मा के सामने कहा कि “जब राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए विचार हो रहा था, तो मैंने उन्हें संकेत दिया था कि इस बार ब्राह्मण को मौका दिया जाए। लोगों ने कहा कि वसुंधरा नाराज होंगी। तब मैंने कहा कि उनके ही मुख से कहलवा दिया जाए।”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित है। अयोध्या के राम मंदिर निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनका सान्निध्य प्राप्त करना मेरे और प्रदेशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम की भव्य आरती में भाग लिया और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। जगद्गुरु रामभद्राचार्य का यह बयान राजनीतिक और धार्मिक क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बन गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>