Jaipur News: Indecency With Foreign Female Tourists In Amer Fort, Case Registered After Video Went Viral – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले में एक युवक द्वारा विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। वीडियो में आरोपी युवक महिलाओं की बोली लगाते हुए अपमानजनक बातें करते नजर आ रहा है। वीडियो में वह महिलाओं के दाम बताते हुए अभद्रता करते नजर आ रहा है।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जयपुर पुलिस को टैग कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। जयपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल बताया कि वायरल हो रही इस रील के संबंध में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 505(2), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66D और राजस्थान पर्यटन व्यापार अधिनियम की धारा 13(1) और 13(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में पाया गया कि आरोपी पर्यटकों को जबरन अपनी दुकानों पर खरीददारी के लिए बाध्य करता था।
आमेर पुलिस थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि मामला करीब दो महीने पुराना है, जिसमें युवक ने विदेशी पर्यटकों की रील इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आमेर थाने की इंचार्ज ने यह भी बताया कि आरोपी का नाम विनोद मीणा है और वह जयपुर के जमवारामगढ़ का निवासी है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने संज्ञान लेते हुए जयपुर पुलिस को टैग कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।