Published On: Thu, Nov 14th, 2024

Jaipur News: Baghera Seen In Ashiana Greenwood Of Jagatpura, Forest Department Team Reached, No Clue Found – Amar Ujala Hindi News Live


Jaipur News: Baghera seen in Ashiana Greenwood of Jagatpura, Forest Department team reached, no clue found

जगतपुरा के आशियाना ग्रीनवुड में दिखा बघेरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में स्थित आशियाना ग्रीनवुड अपार्टमेंट में बघेरे के घुसने की घटना से स्थानीय निवासियों में भय और चिंता का माहौल है। यह घटना आज तड़के की है, जब कुछ निवासियों ने अपार्टमेंट परिसर में बघेरा देखा। इसे देखकर कॉलोनी के लोगों में खलबली मच गई और सभी तुरंत घरों के भीतर चले गए। इस अप्रत्याशित दृश्य को देखने के बाद लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बघेरे की खोजबीन शुरू की और बघेरे के संभावित छिपने के स्थानों पर जांच की, साथ ही कॉलोनी के आसपास बघेरे की मौजूदगी की पुष्टि करने की कोशिश की। हालांकि वन विभाग की टीम को काफी खोज के बावजूद बघेरा कहीं दिखाई नहीं दिया।

वन विभाग के डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने कहा कि बघेरे की तलाश की गई, लेकिन अभी तक कॉलोनी के आसपास उसके होने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। संभावना जताई जा रही है कि शायद बघेरा पास के जंगलों से भटककर कॉलोनी क्षेत्र में आ गया हो, लेकिन बाद में वापस जंगल की ओर लौट गया हो।

फिलहाल वन विभाग की टीम ने निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बघेरे पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>